सक्ती में रविवार को 06 घंटे बंद रहेगी बिजली, जाने किस वक्त और क्यो रहेगी बिजली बंद
सक्ती , 11-10-2025 5:43:10 PM
सक्ती 11 अक्टूबर 2025 - दिपावली पूर्व आवश्यक रखरखाव के चलते कल दिनाँक 12 अक्टूबर 2025 दिन रविवार की लगभग सुबह 09:30 बजे से 15:30 बजे तक 33 KV अड़भार फीडर से बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दीपावली पूर्व लाईन सुधार कार्य करने के लिए 132 KV अड़भार सब स्टेशन से बिजली बंद की जाएगी जिससे सक्ती शहर, दर्रा एवं नंदेलीभांठा सब स्टेशन से संबंधित क्षेत्र की ओर की बिजली बंद रहेंगे। इससे पूरे सक्ती शहर की बिजली बंद रहेगी।

















