सक्ती - RKM प्लांट हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, अब हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई..
सक्ती 08 अक्टूबर 2025 - सक्ती जिले के डभरा में स्थित RKM पावर प्लांट में ऊंचाई से लिफ्ट गिरने के मामले में अब तक चार मजदूरों की मौत हो गई है। घटना के छह अन्य मजदूर बुरी तरह घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ स्थित फॉर्टिस जिंदल अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों के मुताबिक प्लांट में रोज की तरह काम चल रहा था। इस दौरान प्लांट में लगे लिफ्ट में 10 मजदूर सवार होकर पांचवें माले पर जा रहे थे। बाकी के पांच और मजदूर प्लांट के पास ही खड़े थे। लिफ्ट को 75 मीटर ऊंचाई तक पहुंचना था लेकिन 40 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचते ही अचानक लिफ्ट का केबल टूट गया। मजदूरों के मुताबिक जब उन्हें जोर से आवाज सुनाई दी तब उन्हें हादसे का पता चला।
आनन फानन में मजदूरों ने प्रबंधन को सूचना दी जिसके बाद मजदूरों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया। प्लांट में काम कर रहे श्रमिकों का कहना है कि लिफ्ट काफी पुरानी थी और लंबे समय से मेंटेनेंस नहीं हुआ था। इसी वजह से हादसा हुआ है।


















