जांजगीर चाम्पा - बॉम्बे शू हाउस सहित 04 बड़ी दुकानों में लगी भीषण आग, फायरब्रिगेड मौके पर मौजूद
जांजगीर चाम्पा 08 अक्टूबर 2025 - इस वक्त जिले के शिवरीनारायण से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ बॉम्बे शू हाउस में देर रात 01: 30 से 02:00 अज्ञात कारणों से आग लगने से आस पास के दुकानों में आग फैलती चली गई जिससे शहर की तीन बड़ी दुकानें एवं दो ठेला आग से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
सभी दुकानों में आग बुझाने का कार्य शिवरीनारायण पुलिस, छत्तीसगढ़ अग्निशमन सर्विस होमगार्ड जांजगीर, न्यूको सीमेंट पावर प्लांट, केएसके पावर प्लांट, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एवं मड़वा पावर प्लांट के अग्निसमन वाहनों से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आग बुझाने का कार्य इस समय तक नियंत्रण में है। जिन दुुुकानों में आग लगी है उनमें..
01:- चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोपराइटर खगेंद्र केसरवानी
02:- कलकत्ता होजरी, बॉम्बे साड़ी सेल प्रोपराइटर भागवत प्रसाद थावाइत,
03:- बाम्बे सु हाउस, प्रोपराइटर राजदीप थावाइत ,
04:- लालू पान ठेला एवं साइकल ठेला संतोष यादव शामिल है।


















