सक्ती जिले में बड़ा हादसा- RKM प्लांट की लिफ्ट टूटने से तीन मजदूरों की मौत, 07 लोग घायल
सक्ती 08 अक्टूबर 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ RKM पावर प्लांट में अचानक लिफ्ट गिर गयी. इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गयी. जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए फॉर्टिस जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सक्ती जिले के डभरा में स्थित RKM पावर प्लांट की है. प्लांट में लगे लिफ्ट गिरने से हादसा हुआ है. हमेशा की तरह RKM पावर प्लांट में काम चल रहा था. मजदुर लिफ्ट से पांचवें माले पर जा रहे थे. लिफ्ट में 10 मजदूर सवार थे. उन्हें 75 मीटर ऊंचाई पर जाना था. लिफ्ट 40 मीटर की ऊंचाई पर ही पहुंची थी तभी अचानक लिफ्ट का केवल टूट गया. और लिफ्ट 40 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गया।
हादसा के बाद चीख पुकार मच गयी. घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य मजूदरों को अस्पताल ले जाया गया. जहाँ एक मजदुर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि सात मजदूरों की हालत गंभीर है. सभी को इलाज के लिए रायगढ़ स्थित जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ का इलाज ICU में चल रहा है।
मृतकों की पहचान अंजनी कुमार, मिश्रीलाल और रविंद्र कुमार के रूप में हुई है. घायलों में बबलू प्रसाद गुप्ता, राम सिंह, विजय सिंह, संजय कुमार, राम केश, रतन और बलराम शामिल है।


















