डिप्टी CM अरुण साव कल रहेंगे सक्ती जिले के एक दिवसीय प्रवास पर, देखे मिनट टू मिनट शेड्यूल
सक्ती 07 अक्टूबर 2025 - छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव 08 अक्टूबर को सक्ती जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे, यँहा वे विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10:15 बजे हथनेवरा चौक आगमन एवं स्वागत, सुबह 10:40 बजे बाराद्वार बस स्टैण्ड आगमन एवं स्वागत 11:10 बजे अग्रसेन चौक सक्ती आगमन एवं स्वागत, 11:30 बजे अटल परिसर सक्ती मे मुर्ति अनावरण दोपहर 12:25 बजे साहू समाज कार्यक्रम सक्ती, दोपहर 01:25 बजे रेस्ट हाउस सक्ती में अल्प विश्राम।
दोपहर 02 बजे अड़भार के लिए प्रस्थान 02:15 बजे अड़भार बाजार चौक में स्वागत 02:20 बजे अड़भार अष्टभुजी मॉ दर्शन, दोपहर 02:35 बजे अटल परिसर अड़भार मे मुर्ति अनावरण, दोपहर 03:25 बजे डभरा के लिए प्रस्थान।
शाम 04:00 बजे गोबरा से थाना चौक डभरा तक (युवा मोर्चा द्वारा बाईक रैली) शाम 04:15 बजे थाना चौक डभरा मे स्वागत शाम 04:20 बजे साहू समाज द्वारा मंत्री जी को लडडू से तौलने का कार्यक्रम शाम 04:35 बजे अटल परिसर डभरा मे मुर्ति अनावरण के पश्चात अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।


















