जांजगीर चाम्पा - 05 डकैत गिरफ्तार , जिंदा कारतूस, पिस्टल, चाकू, नकाब सहित घातक हथियार जप्त
जांजगीर चाम्पा 06 अक्टूबर 2025 - जांजगीर सिटी कोतवाली पुलिस ने कारोबारी के घर डकैती का प्रयास करने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 पिस्टल, 05 कारतूस, 01 चाकू, 01 मोबाइल , 02 सब्बल , 02 नकाब एवं घटना में प्रयुक्त बाईक को बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305 (ए), 310 (4), 3(5), 312, 296, 351 BNS, 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक 05 अक्टूबर को प्रार्थी राहुल अग्रवाल पिता छगनलाल अग्रवाल उम्र 32 वर्ष निवासी श्याम सुपर मार्केट पेंड्री रोड जांजगीर ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 05 अक्टूबर की रात्रि 02 बजे दुकान के शटर के तोड़ने की आवाज आने पर वह घर के बाहर आकर देखा तो दुकान के शटर को तीन नकाबपोश व्यक्ति तोड़ने का प्रयास कर रहे थे जो प्रार्थी को देखकर भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विविचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी मनीष कुमार बनवा, चैतन्य दिनकर ,चमन हितेश दिनकर से पूछताछ करने पर बताया कि चोरी करने के नियत से रात्रि में घूम रहे थे और अपने पास एक पिस्टल और कारतूस रखे थे आरोपीयो ने पिस्टल और कारतूस को जितेंद्र दिनकर एवं तरुण सूर्यवंशी से लेना बताया। आरोपी जितेंद्र दिनकर एवं तरुण सूर्यवंशी को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त सभी आरोपियों के द्वारा उक्त घटना कारित करना अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 06 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं।


















