छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार कार ने 06 लोगो को कुचला, हादसे में एक ब्यक्ति कि मौत और पांच घायल
धमतरी 06 अक्टूबर 2025 - धमतरी जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां नशे में धुत एक कार चालक ने 6 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 1 की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इधर पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना रुद्री थानाा क्षेत्र में रविवार को हुई है।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार गंगरेल बांध की तरफ से आ रही थी, तभी उसने भटगांव क्षेत्र में एक राहगीर को टक्कर मार दी। जिसके बाद वह घबरा गया और उसने कार के एक्सीलेटर को और तेज कर दिया इस दौरान उसने साइकिल सवार और बाइक सवार सहित अन्य पांच लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि कार इतनी तेज गति में थी कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। कार ने एक के बाद एक 6 लोगों को कुचल दिया। इतना ही नहीं एक को तो कार चालक ने 300 मीटर तक घसीटा। लोगों को टक्कर मारकर कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसका राहगीरों ने पीछा किया। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर गोकुलपुर के पास खेत में जा घुसी, जहां लोगों ने कार चालक को दबोच लिया। इस दौरान कार चालक शाराब के नशे में था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। साथ ही कार को भी जब्त कर लिया।


















