छत्तीसगढ़ - देवर के साथ भाभी ने शादी करने से किया इनकार, नाराज देवर ने किया यह कांड
बालोद 04 अक्टूबर 2025 - बालोद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यँहा एक देवर ने शादी से इंकार करने पर अपनी भाभी की हत्या कर दी. और लाश के पास रातभर सोया रहा। मामला बालोद जिले के दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र का है। आरोपी देवर की पहचान अमन कुमार सेमरे के रूप में हुई है जबकि मृतका महिला की पहचान वार्ड नंबर 17 निवासी प्रीति सेमरे (35 साल) के रूप में हुई है।
19 जुलाई 2024 को उसके पति की मौत हो चुकी है. पति की मौत के बाद 100 बिस्तर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग में स्वीपर का काम करने लगी थी. पति के मौत के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. 29 सितम्बर को मृतका की माँ और बेटा गांव गए हुए थे. इधर पड़ोसियों को जब घर में दो दिन को कोई हलचल नहीं दिखा तो उन्हें किसी अनहोनी का शक हुआ. उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन सामने से कोई आवाज नहीं मिला. उन्होंने इसकी ने सूचना परिजनों को दी. 2 अक्टूबर की शाम करीब 6.30 बजे प्रीति की मां और बेटा घर लौटे तो सभी ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर महिला की लाश पड़ी हुई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीँ, मामले में महिला के देवर को गिरफ्तार किया गया. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने अपना गुनाह कबुल किया. जांच में पता चला पति के मौत के बाद महिला का देवर के साथ अवैध सम्बन्ध चलने लगा था. देवर अमन की भाभी से नजदीकियां बढ़ गयी थी।
मां और बच्चे की गैर मौजदूगी में वह घर में आ जाता था. भाभी को शराब पिलाता था. 30 सितंबर को भी देवर अमर कुमार भाभी के यहाँ पंहुचा था. देवर ने उसे शराब पिलाई और फिर उसने शादी करने की बात कही. भाभी पर शादी करने का दबाव बनाया. इनकार करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।


















