छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार बाईक सवारो ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, हादसे में आर्मी के जवान सहित तीन युवकों की मौत
धमतरी 03 अक्टूबर 2025 - कुकरेल के पास माकरदोना मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक कांटा कुर्रीडीह गांव के निवासी थे। मृतकों में डोमेश्वर, कालेश्वर और एक अन्य युवक शामिल हैं। इनमें से एक मृतक आर्मी का जवान था, जो छुट्टियों में अपने घर आया था। हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक धमतरी से काम निपटाकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। हादसे के बाद तत्काल एंबुलेंस 108 को बुलाया गया और शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक बाइक और ट्रक के बीच टकराव कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ट्रक चालक और अन्य संभावित गवाहों से भी पूछताछ कर रही है।


















