छत्तीसगढ़ - अंग्रेजी शराब की तस्करी करते भाजपा युवा नेता गिरफ्तार, 63 हजार की 11 पेटी शराब बरामद
कांकेर 03 अक्टूबर 2025 - मुखबिर की सूचना पर गांधी जयंती पर शुष्क दिवस के दिन पखांजूर पुलिस ने भाजपा के युवा नेता के घर दबिश देकर 11 पेटी मध्यप्रदेश की बनी अंग्रेजी शराब जब्त की है. आरोपी मिंटू सरकार उर्फ सोनू के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल पखांजूर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि मध्यप्रदेश की शराब छत्तीसगढ़ में खपाई जा रही है और भाजपा के युवा नेता मिंटू सरकार उर्फ सोनू अवैध शराब बिक्री करने का धंधा करता है. इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि मिंटू सरकार अपने किराए के मकान शुभपल्ली पखांजूर में अवैध शराब रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।
सूचना पर तस्दीक के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर पखांजूर पुलिस की टीम मुखबीर के बताए स्थान पर छापा मारा. मिन्टू सरकार उर्फ सोनू के किराए के मकान की तलाशी लेने पर 11 पेटी अंग्रेजी शराब मिला. शराब में मध्यप्रदेश में निर्मित लिखा हुआ था. 11 पेटी में कुल 528 पौवा कुल 95.04 लीटर शराब मिली, जिसकी कीमत 63,360 रुपए बताया जा रहा है।


















