छत्तीसगढ़ - खेत मे खून से सनी बुजुर्ग की लाश मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
रायगढ़ 03 अक्टूबर 2025 - रायगढ़ जिले में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग की लाश खेत में संदिग्ध हालत में खून से लथपथ मिली। बुजुर्ग के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान भी पाए गए हैं। ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने भी मामले का जांच शुरु कर दी है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि कुंजेमुरा गांव का रहने वाला सुकमन निषाद की लाश गुरुवार सुबह डामर प्लांट के पीछे खेत में खून से लथपथ पाई गई। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना के बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने भी मौके पर जांच शुरु की। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुकमन निषाद बुधवार सुबह बकरी चराने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद से वह लापता था। परिजनों और ग्रामिणों ने जब उसकी खोजबीन की तो उसकी लाश गुरुवार सुबह डामर प्लांट के पीछे खेत में खून से लथपथ पाई गई। उसके शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

















