छत्तीसगढ़ - ज्योति कलश विसर्जन के दौरान भाजपा सांसद पर सवार हुई देवी, फिर करने लगे यह..
कांकेर , 02-10-2025 7:50:46 PM
कांकेर 02 अक्टूबर 2025 - अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद भोजराज नाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद भोजराज नाग झूपते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ज्योति कलश विसर्जन के दौरान सांसद के शरीर पर देवी आ गई और वो झूपने लगे।
दरअसल अंतागढ़ में दुर्गा नवमी पर ज्योति कलश विसर्जन कार्यक्रम में सांसद भोजराज नाग एवं क्षेत्र के दीवान, मांझी, गायता, पुजारी सहित भारी संख्या में नगरवासी शामिल हुए। इस दौरान सांसद भोजराज नाग पर देवी सवार हुई, जिसके बाद वे झूपने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि सांसद भोजराज नाग एक बैगा भी हैं और हर साल नवरात्र में जोत विसर्जन के समय सांसद भोजराज झूपते है।


















