छत्तीसगढ़ - युवतियों ने युवक पर मिर्च पावडर फेंक कर किया हमला, लोगो ने इन युवतियों को लेकरजताई यह आशंका
बिलासपुर 28 सितम्बर 2025 - बिलासपुर शहर में एक नया मामला सामने आया है यहां दो युवतियों ने आपसी विवाद के चलते एक युवक पर मिर्ची पाउडर फेंककर हमला किया। यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बिलासपुर के किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई। युवक और युवतियों के बीच किसी व्यक्तिगत विवाद को लेकर बहस हुई। बहस के दौरान युवतियों ने मिर्ची पाउडर फेंककर हमला किया। घटना के तुरंत बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवतियों ने अचानक युवक पर पाउडर फेंका और वह असहाय स्थिति में वहां खड़ा रहा।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि वीडियो के आधार पर जांच शुरू की जा सकती है।
मिर्ची पाउडर फेंकने वाली युवतियों के देह व्यापार से जुड़े होने की संभावना भी जताई जा रही है। यह बात अभी पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने कहा कि युवतियों की पहचान और उनकी पृष्ठभूमि की जांच की जाएगी। पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिलने की बात कही है। पुलिस ने कहा कि यदि कोई पीड़ित आगे आकर शिकायत दर्ज कराता है, तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

















