जांजगीर चाम्पा - एक ही परिवार के 06 लोगो से भरी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी
जांजगीर चाम्पा , 28-09-2025 8:53:35 PM
जांजगीर चाम्पा 28 सितम्बर 2025 - नहरिया बाबा रोड पर रविवार की शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल 6 लोगों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर बड़ी नहर में जा गिरी। कार में बैठे सभी लोग शांडिल्य परिवार के थे, जो केनाल सिटी में निवासरत हैं।
बताया जा रहा है कि कार के चालक ने अचानक ब्रेक की जगह गलती से एक्सेलेरेटर दबा दिया, जिसके कारण कार सीधा नहर में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों की तत्परता और पुलिस की मदद से सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एएसपी उदयन बेहार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सक्रियता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी अनहोनी टल गई।

















