छत्तीसगढ़ - पूर्व गृहमंत्री ननकी राम ने अपनी ही पार्टी की सरकार को दिया टेंसन, पत्र लिखकर मचाया हड़कंप
कोरबा 26 सितंबर 2025 - आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर उन्होने मुख्यमंत्री निवास के सामने समर्थकों के साथ धरने पर बैठने का ऐलान किया है। रायपुर कलेक्टर को लिखे पत्र में उन्होने आरोप लगाया है कि कोरबा कलेक्टर को तीन दिन के भीतर हटाने की मांग की थी। लेकिन इस अल्टीमेटम के बाद भी उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान नही लिया गया, जिससे क्षुब्द्ध होकर अब वे मुख्यमंत्री निवास के सामने धरने पर बैठेंगे।
पूर्व गृहमंत्री रहे ननकीराम कंवर ने 22 सितंबर को मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर कलेक्टर अजीत वसंत को 3 दिन के भीतर हटाने की मांग की थी। चार पन्नों के इस पत्र में 14 बिंदुओं पर शिकायत करते हुए ननकी राम कंवर ने कलेक्टर अजीत वसंत को हिटलर तक बता दिया था। ननकीराम कंवर का पत्र वायरल होेने के बाद राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच ये उम्मींद जतायी जा रही थी कि पार्टी के नेता ननकीराम कंवर को शांत करा लेेंगे। लेकिन ऐसा नही हो सका, लिहाजा 3 दिन का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद ननकीराम कंवर ने एक और लेटर बम फोड़ दिया है।
ननकीराम कंवर के इस लेटर बम के बाद एक बार फिर सूबे की राजनीति गरमाने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में चर्चाओं का दौर जारी है। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी इस पूरे मसले पर समय रहते पार्टी स्तर पर डैमेज कंट्रोल कर लिया जाता है या फिर ननकीराम कंवर अपनी जिद्द पर अड़े रहते है, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

















