छत्तीसगढ़ - मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका, सभी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी
कांकेर , 25-09-2025 7:02:30 PM
कांकेर 25 सितम्बर 2025 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आगामी 02 अक्टूबर 2025 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन उन्होंने जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल.4 (क) व्यवसायिक क्लब एवं एफ.एल.7, सैनिक कैन्टीन को पूर्णतः बंद रखे जाने के लिए आदेशित किया गया है।
शुष्क दिवस के दौरान मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर ने जिले में अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण, परिवहन व विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध रखने हेतु जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किए हैं।


















