छत्तीसगढ़ - सड़क किनारे खड़ी पिकअप को बाईक सवारो ने मारी टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौत
रायगढ़ 23 सितंबर 2025 - रायगढ़ में सड़क पर खड़ी पिकअप से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गयी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी के बाद आनन फानन में पुलिस की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डाॅक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक कलश यात्रा देखने रायगढ़ जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। हादसा जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक पटेलपाली निवासी 21 वर्षीय पंकज महंत अपने साथी समीर दास बैरागी के साथ कलश यात्रा देखने बाइक से रायगढ़ जा रहे था। रास्ते में पटेलपाली मंडी के पास हल्की बारिश और अंधेरे के कारण सड़क पर खड़ी पिकअप से तेज रफ्तार बाइक जा टकरायी।
इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की खबर पर आसपास के लोग और पंकज के परिजन मौके पर पहुंचे। डायल 112 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।



















