सक्ती शहर की बिजली 13 दिसम्बर दिन रविवार को इस समय से इतने समय तक रहेगी बन्द , जाने वजह ,,
जांजगीर चाम्पा , 13-12-2020 3:15:25 AM
सक्ती 12 दिसम्बर 2020 - सक्ती शहर में कल दिनांक 13 दिसम्बर 2020 दिन रविवार को सुबह लगभग 10 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक 33/11kv सब स्टेशन सक्ती में खंभों में पेन्टिंग करने के लिए दर्रा सब स्टेशन से परमिट लेकर बिजली बंद की जाएगी जिससे पूरी सक्ती शहर , दर्रा सब स्टेशन , एवं नंदेलीभाठा सब स्टेशन की ओर की बिजली बंद रहेंगी
बिजली विभाग ने इस दौरान होने वाली असुविधा के लिए खेद ब्यक्त किया है।

















