छत्तीसगढ़ - प्रेमी जोड़े ने डेम में लगाई छलांग, प्रेमी सकुशल बरामद, प्रेमिका की तलाश जारी
कोरबा 17 सितम्बर 2025 - कोरबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती ने राताखार एनीकट डेम से छलांग लगा दी। हादसे में युवक तो टापू में फंसकर बच गया, लेकिन युवती का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पूरी घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर युवक को बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना राताखार एनीकट डेम में 25 फीट ऊंचाई से युवक-युवती ने छलांग लगाई। इस दौरान युवक टापू में फंस गया जबकि युवती पानी के तेज बहाव में लापता हो गई। मछुआरों ने युवक को टापू में फंसा देखा तो तुरंत पुलिस और 112 को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्यूब फेंककर युवक की जान बचाई।
रेस्क्यू के बाद युवक ने अपना नाम राहुल नामदेव निवासी काशी नगर बताया। उसने बताया कि वह शीलू त्रिपाठी (22 वर्ष), निवासी एमपी नगर अटल आवास, से बेहद प्यार करता था। हमने ऐसा कदम इसलिए उठाया क्योंकि घरवाले हमारी शादी के लिए तैयार नहीं थे। मेरे घरवाले मान गए थे, लेकिन युवती के घरवाले तैयार नहीं थे। कल मैं उसके घर भी गया था। शायद घरवालों ने उसे डांटा या फटकारा होगा। सुबह उसकी मुझसे मुलाकात हुई, तब उसने कहा कि अब मर जाते हैं। फिर हम दोनों ने डेम से छलांग लगा दी।


















