सक्ती ब्लाक में कोरोना कर रहा है वापसी , शनिवार को एक बार फिर मिले गाँव से ज्यादा शहर में संक्रमित ,,
जांजगीर चाम्पा , 13-12-2020 1:14:30 AM
सक्ती 12 दिसम्बर 2020 - प्रदेश के साथ जांजगीर चाम्पा जिला और ब्लाक मुख्यालय सक्ती में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा था लेकिन पिछले सप्ताह से कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से गिरते नजर आ रहा था लेकिन अब कोरोना एक बार फिर वापसी करते नजर आ रही है।
पिछले शनिवार तक सक्ती ब्लाक में कोरोना ने कहर बरपाने के बाद रविवार से लेकर दूसरे शुक्रवार तक विराम लिया था लेकिन इस शनिवार को कोरोना ने एक बार फिर वापसी की है यही वजह है की इस शनिवार को सक्ती ब्लाक से 14 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।
शनिवार को सक्ती शहर से 08 नए संक्रमित की पहचान हुई है। शनिवार को कुल 179 लोगो की जांच की गई थी जिसमे 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सक्ती के वार्ड क्रमांक 06 से 01 , वार्ड क्रमांक 13 से 02 और वार्ड क्रमांक 14 से 05 नए संक्रमित की पुष्टि हुई है।
इसी तरह सक्ती ब्लाक के बाराद्वार से 01 , पोरथा से 01 , देवरी से 01 और बरपाली कला से 03 नए संक्रमितो की पुष्टी की गई है।
बता दे की बुधवारी बाजार स्थित परषुराम भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क कोरोना की जाँच की जा रही है धीरे धीरे ही सही लोग जागरूक हो रहे है और अपना कोरोना टेस्ट करा रहे है यही वजह है की सक्ती ब्लाक और सक्ती शहर में कोरोना का संक्रमण खत्म होते जा रहा था लेकिन कुछ दिनों से कोरोना फिर रफ्तार पकड़ते नजर आ रहा है जो चिंता का विषय साबित हो सकता है।

















