सक्ती में फर्जीवाड़े का जाल बिछा रहा था ओडिशा का फरार आरोपी , लोगो को ठग पाता उससे पहले सक्ती और ओडिशा पुलिस ने किया गिरफ्तार ,,
जांजगीर चाम्पा , 13-12-2020 12:46:09 AM
सक्ती 12 दिसम्बर 2020 - ओड़िसा पुलिस की टीम थाना शक्ति में पहुंचकर शक्ति पुलिस अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराते हुए बताया गया कि अब्दुल हमीद ताजुद्दीन नाम के व्यक्ति द्वारा एप्पल होम नीड्स के नाम से उड़ीसा में भारी फर्जीवाड़ा किया गया है।
और इस व्यक्ति के खिलाफ में धारा 420 के तहत मामला दर्ज है और वर्तमान में यह व्यक्ति बाराद्वार रोड शक्ति में दुकान संचालित कर रहा है एवं उनके द्वारा उड़ीसा के कई भोले भाले जनता को कम कीमत पर घरेलू सामान देने का लालच देकर व उनसे एडवांस पैसा प्राप्त कर फरार हो जाने की शिकायत पर उड़ीसा के बोरीगुमा थाने में धारा 420 467 468 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध है और उक्त युवक की पतासाजी की जा रही थी।
पतासाजी पर अब्दुल हमीद शक्ति क्षेत्र में पाए जाने की सूचना पर बोरीगुमा पुलिस के द्वारा शक्ति अनुवीभागीय अधिकारी पुलिस तथा जांजगीर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को अवगत कराया गया उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद शक्ति पुलिस हुए हमराह स्टाफ के संयुक्त टीम बनाकर बाराद्वार रोड स्थित एप्पल होम नीड्स में जाकर रैड किया गया जिसका संचालन तमिलनाडु निवासी अब्दुल हमीद ताजुद्दीन कर रहा था जो कि ओड़िसा के बोरीगुमा थाने का आरोपी था।
उनसे पूछताछ में अन्य राज्यो में भी इसी तरह से लोगो को ठगी का शिकार बनाना स्वीकार किया। गया इस आधार पर शक्ति के बाराद्वार रोड स्थित दुकान को सील कर सारे सामानों को जप्ती किया गया है उक्त दुकान को 11 दिसंबर को सक्ती में खोला गया था और एक ही दिन में आरोपी के द्वारा 64 हजार रुपये एडवांस के तौर पर ग्राहकों से वसूल कर लिया गया था शक्ति पुलिस के द्वारा नगर सहित आसपास के ग्राहकों से आरोपी द्वारा जो पैसा वसूल किया गया था उसे ग्राहकों का पूरा पैसा वापस कराया गया।
वही आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर ओड़िसा ले जाया गया , इस कार्य मे थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनंत , सहायक उप निरीक्षक लंबोदर बनाफर एवं थाना के अन्य स्टाफ तथा ओड़िसा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

















