छत्तीसगढ़ - ठुसेकेला गांव में हुए चार लोगों के हत्या की गुत्थी सुलझी , आरोपी ने इसलिए दिया था वारदात को अंजाम
रायगढ़ 14 सितम्बर 2025 - एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या मामले का रायगढ़ पुलिस ने आज खुलासा किया. पड़ोसी लकेश्वर पटेल ने नाबालिग के साथ मिलकर पति-पत्नी और दो बच्चों की निर्मम हत्या की थी. आरोपी ने चरित्र शंका पर वारदात को अंजाम दिया. पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव के राजीव नगर का है।
आरोपी लकेश्वर पटेल अपने पड़ोसी बुधराम के चरित्र पर शंका करता था. इन सभी बातों को लेकर लकेश्वर पटेल बुधराम से रंजिश रखा हुआ था. वह बुधराम की हत्या की योजना बनाकर मौके की ताक में था. लकेश्वर ने घटना के पहले बुधराम के घर की रेकी की थी. 9 सितंबर की रात उसने बुधराम को खूब नशे में देखा था, उसी रात योजना के मुताबिक लकेश्वर और नाबालिग बुधराम के घर घुसे और सोए हुए बुधराम और उसकी पत्नी व दो बच्चों की हथियार से हमला कर हत्या कर दी. फिर शवों को बाड़ी में ले जाकर खाद में गड्ढा कर दफन कर दिया था।
पुलिस ने घटना स्थल ले जाकर आरोपियों से पूरी घटना का री-क्रिएशन कराया. आरोपियों के मेमोरेंडम पर टंगिया, रॉड, गैंती, फावड़ा, कपड़े आदि साक्ष्यों की जब्ती कर आरोपी लकेश्वर पटेल और एक नाबालिग को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
दरअसल, 11 सितंबर को ग्राम ठुसेकेला राजीव नगर के ग्रामीणों ने खरसिया पुलिस को सूचना दी थी कि बुधराम उरांव का घर अंदर से बंद है और बदबू आ रही है. एसपी दिव्यांग पटेल के साथ पुलिस की टीम एफएसएल, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वाड और बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची. जांच में बुधराम उरांव (42), उसकी पत्नी सहोद्रा (37) और दो बच्चों अरविंद (12) और शिवांगी (5) के शव बाड़ी में खाद के गड्ढे से बरामद हुए. धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि पर थाना खरसिया में अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।



















