छत्तीसगढ़ - रुपयों के लालच में बदमाशों ने दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर बैग किया पार लेकिन हाथ में आया..
रायगढ़ 08 सितम्बर 2025 - रायगढ़ में बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा बैग पार कर दिया। हालांकि राहत की बात यह रही कि बैग में रखी रकम पहले ही बैंक में जमा कर दी गई थी, जिससे बदमाशों के हाथ केवल चेकबुक और पासबुक ही लग सके। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक गेरवानी निवासी नटराज डनसेना गांव में इंडेन गैस का ग्रामीण वितरण संचालन करते हैं। गैस एजेंसी से होने वाले कलेक्शन को वह नियमित रूप से SBI के मुख्य शाखा में जमा करते हैं। सोमवार को भी वह कलेक्शन की राशि अपने बैग में लेकर बैंक पहुँचे थे। रुपए जमा करने के बाद वह अपनी स्विफ्ट कार को रामनिवास टॉकीज़ रोड पर खड़ा कर मोबाइल चार्जर खरीदने के लिए पास की दुकान में चले गए। इसी दौरान दो बदमाश बाइक से वहां पहुंचे। उन्होंने कार का सामने का शीशा तोड़ दिया और भीतर रखा बैग पार कर भाग निकले।
बदमाशों की करतूत पास की दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में दो युवक हेलमेट पहने दिखाई दे रहे हैं, जो तेज़ी से कार का शीशा तोड़ते हैं और बैग उठाकर फरार हो जाते हैं।
नटराज डनसेना दुकान से लौटे और देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है तथा बैग गायब है। घटना की सूचना तुरंत कोतवाली थाना में दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के दुकानों से लगे CCTV फुटेज जुटाए हैं और घटना में शामिल बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।


















