सक्ती - श्री शांताराम सर्राफ का निधन समाज और संगठन के लिए अपूर्णीय क्षति - सभापति आयुष शर्मा अन्नपूर्णा
सक्ती 06 सितम्बर 2025 - सक्ती जिला पंचायत के सभापति व बाराद्वार के युवा भाजपा नेता आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" छत्तीसगढ़ के सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व प्रांत प्रचारक श्री शांताराम सर्राफ के निधन पर शोक ब्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार, अनुयायियों एवं शुभचिंतकों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की कामना की।
आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि “समाज और राष्ट्र के प्रति शांताराम सर्राफ जी का समर्पित जीवन, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उनका जाना न केवल संगठन के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है।
आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने बताया कि श्री शांताराम सर्राफ लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे। वे छत्तीसगढ़ में प्रांत प्रचारक की जिम्मेदारी संभाल चुके थे। संगठन में रहते हुए उन्होंने अनुशासन, सेवा और राष्ट्र समर्पण की परंपरा को आगे बढ़ाया। उनका स्नेहिल व्यक्तित्व और सेवाभाव ने कई युवाओं को प्रेरित किया। सामाजिक कार्यों और संगठनात्मक गतिविधियों में उनकी सक्रिय भूमिका ने उन्हें समाज के बीच एक आदर्श स्वयंसेवक के रूप में स्थापित किया।



















