छत्तीसगढ़ - तालाब में डूबने से तीन बच्चो की मौत , तीनो बच्चो के पिता पुलिसकर्मी , महकमे में शोक की लहर
कोरबा 05 सितम्बर 2025 - कोरबा में आज एक दर्दनाक हादसे में 3 पुलिसकर्मियों के बेटों की जान चली गई. तीनों बच्चे आपस में दोस्त थे और आज घूमने के लिए सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसदी तालाब नहाने गए थे, जहां अचानक अधिक गहराई में जाने से तीनों की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, मृतकों में युवराज सिंह ठाकुर (9 वर्ष), आकाश लकड़ा (13 वर्ष) और प्रिंस जगत (12 वर्ष) शामिल हैं. युवराज सिंह ठाकुर के पिता राजेश्वर ठाकुर सिविल लाइन में पदस्थ हैं, आकाश के पिता जोलसा लकड़ा और प्रिंस के पिता दिवंगत अयोध्या जगत पुलिस लाइन से जुड़े रहे हैं. तीनों बच्चों के परिवार पुलिस लाइन में ही निवासरत हैं. आज नहाने के लिए तीनों बच्चे एक साथ घर से निकले थे और अधिक गहराई में जाने से उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोरबा एसपी सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया. लेकिन जब तक बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, वे दम तोड़ चुके थे. इस हृदयविदारक हादसे के बाद पुलिस लाइन में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे पुलिस लाइन में शोक की लहर दौड़ गई है।


















