मजदूरों से भरी पिकअप पलटी , टायर फटने से हुआ हादसा , हादसे में 35 मजदूर घायल ,,
कोरबा , 12-12-2020 12:36:14 AM
कोरबा 11 दिसम्बर 2020 - कोरबा-चांपा मार्ग पर मजदूरों से भरी एक पिकअप बजरंग चौक सीतामणी के समीप टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप ने एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया घटना में 35 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक कोरबा-चाम्पा मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम 05 बजे पिकअप क्रमांक CG -12 AP - 3638 कोरबा से चाम्पा की तरफ जा रही थी। इस दौरान अचानक पिकअप के पिछला टायर फट गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।
पिकअप में सवार 35 से 40 मजदूर घायल हो गए हैं वहीं बाइक में सवार 02 लोग चाम्पा से कोरबा की ओर आ रहे थे वे भी पिकअप की चपेट में आ गए और सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
घटना की सूचना राहगीरों के द्वारा डॉयल 112 व कोतवाली पुलिस को दी गई , डॉयल 112 के कर्मियों ने घटनास्थल पहुंचकर घायलों को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच जाँच में जुट गई है कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


















