बाराद्वार के गौरीशंकर राईस मिल में प्रसासन की दबिस , कई विभाग के अधिकारियों ने की जाँच , 186 क्विंटल धान जप्त ,,
जांजगीर चाम्पा , 12-12-2020 12:17:58 AM
जांजगीर चांपा 11 दिसंबर 2020 - कस्टम मिलिंग नहीं करने पर कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा संयुक्त मेसर्स गौरी शंकर राइस मिल बाराद्वार की जांच की गई।
गौरी शंकर राइस मिल द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2019 -20 में संग्रहित धान का उठाव में रूचि नहीं लेने एवं अपने कस्टम मिलिंग क्षमता के आधार पर छह माह पूर्ण कार्य नहीं करने और मिलिंग क्षमता का पूर्ण उपयोग न कर कस्टम मिलिंग कार्य में उदासीनता बरतने के कारण जांच की गई , जांच के दौरान गौरीशंकर अग्रवाल राइस मिल परिसर में 186 क्विंटल धान की जप्ती की कार्रवाई की गई।
इसके अलावा कार्रवाई में राजस्व , श्रम , औद्योगिक सुरक्षा और परिवहन विभाग द्वारा गौरी शंकर राइस मिल की पृथक- पृथक जांच की गई।
जांच में संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा , खाद्य अधिकारी अमृत कुजुर , सहायक खाद्य अधिकारी मनोज कुमार त्रिपाठी खाद्य निरीक्षक अजय प्रधान और अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

















