छत्तीसगढ़ - बीच सड़क पर पति ने पत्नी की जमकर की पिटाई , लोग बचाने के बजाय बनाते रहे VIDEO
कोरबा 03 सितम्बर 2025 - शहर के बीचों-बीच नगर निगम कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपनी पत्नी की सरेआम पिटाई कर दी। यह घटना राहगीरों की आंखों के सामने हुई, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। इस दौरान पूरा घटनाक्रम एक कार चालक ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक युवक और युवती ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही दोनों के बीच आपसी अविश्वास और शक की वजह से विवाद होते रहे हैं। बताया जा रहा है कि चलते बाइक पर भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद युवक ने गाड़ी रोककर सड़क किनारे ही युवती की पिटाई शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर युवती ने गुस्से में बाइक की चाबी छीन ली। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा होते देख युवक बाइक वहीं पर छोड़कर फरार हो गया।


















