छत्तीसगढ़ - तालाब में महिला की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी
धमतरी 02 सितम्बर 2025 - ग्राम आमदी में सोमवार देर रात से लापता हुई एक महिला का शव मंगलवार सुबह तालाब में मिला। मृतका की पहचान रुक्मणी देवांगन (65 वर्ष), पति दुजराम देवांगन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रुक्मणी देवांगन रात लगभग 11 बजे घर से शौच के लिए निकली थीं। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने आसपास खोजबीन की और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
सुबह करीब 6:30 बजे ग्राम के कुछ युवकों ने कुंभार तालाब में एक महिला का शव देखा और तुरंत गांव व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्रवाई की। शव को वरदान एम्बुलेंस से जिला अस्पताल मर्चुरी लाया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280



















