पुलिस पर फायरिंग कर विधायक को छुड़ा ले गए आरोपी , रेप के मामले में विधायक को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पटियाला 02 सितम्बर 2025 - रेप के मामले में आरोपी पंजाब के आम आदमी पार्टी (आप) विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है. आरोप है कि मंगलवार (2 सितंबर) को हिरासत के बाद लोकल थाने ले जाते वक्त पठान माजरा और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग की। गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। सूत्रों ने बताया कि वो और उसका समर्थक एक स्कार्पियो और एक फॉर्च्यूनर लेकर भागा. पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार को पकड़ लिया. वहीं स्कॉर्पियो में सवार विधायक फरार है. पंजाब पुलिस की टीम पीछा कर रही है।
पुलिस के मुताबिक 26 अगस्त को एक महिला ने पठानमाजरा के खिलाफ सेक्सुअल हैरसमेंट की कंप्लेंट की और सोमवार को पुलिस ने रेप का केस दर्ज किया. FIR के मुताबिक, पठानमाजरा पर रेप, धोखाधड़ी और आपराधिक रूप से डराने धमकाने के आरोप दर्ज किए गए हैं. इसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने उसे हरियाणा के करनाल से हिरासत में लिया. यहां लोकल थाने ले जाते पूरा ड्रामा हुआ।



















