सक्ती - डॉ के एल कुर्रे के क्लिनिक में स्वास्थ्य विभाग की दबिस , डिग्री के फर्जी होने का शक
सक्ती , 02-09-2025 2:02:30 PM
सक्ती 02 सितम्बर 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा स्टेसन रोड में संचालित डॉ के.एल. कुर्रे के क्लिनिक में स्वास्थ्य विभाग ने दबिस देकर भारी मात्रा में दवाईयां बरामद की है। छापे के दौरान डॉ के.एल. कुर्रे के BAMS की डिग्री की भी जांच की गई। डिग्री की जांच में पाया गया कि डॉ के.एल. कुर्रे के BAMS की डिग्री किसी भी वैधानिक संस्था में पंजीकृत नही है ऐसे में डिग्री के फर्जी होने की आशंका भी जताई जा रही है।
बता दे कि सक्ती के सेटेसन रोड में गुंजन स्कूल के पास डॉ के.एल. कुर्रे विगत कई सालों से अपना क्लिनिक संचालित कर रहे है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्यवाही में जुटा हुआ है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















