सहयोगी आरक्षक के साथ कमरे ने रंगरेलियां मना रही थी महिला आरक्षक , अचानक आ गया आरक्षक पति , फिर हुआ यह..
कुशीनगर 01 सितम्बर 2025 - उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिसकर्मी पति ने अपनी पत्नी को बॉयफ्रेंड के साथ कमरे में संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बता दें कि बॉयफ्रेंड के साथ रंगरलियां मना रही महिला भी पुलिस विभाग की ही कर्मचारी है और आशिक भी पुलिसकर्मी है।
मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर में 2016 बैच के महिला आरक्षक और पुरूष आरक्षक ने शादी करके कसया के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। बलिया निवासी आरक्षक पुलिस लाइन में तैनात है और उसकी पत्नी जिले के एक थाने में तैनात है। पति ने यूपी पुलिस 112 नम्बर पर सूचना दर्ज कराई कि उसकी पत्नी (महिला आरक्षक) को किसी ने कमरे में बंधक बना लिया है। दरवाजा खटखटाया जा रहा है, लेकिन खुल नहीं रहा है।
किसी अनहोनी की आशंका के बीच 112 नम्बर एवं कसया चौकी प्रभारी गौरव श्रीवास्तव, अतुल वर्मा अन्य पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा खोलवाया गया, तब महिला आरक्षक तो पुलिस वर्दी में बाहर निकली और अपने थाने के स्टाफ को भी धमकाने लगी, लेकिन पुलिस कर्मियों द्वारा दबाव बनाने के बाद एक कमरे के भीतर से आरक्षक को बिना कपड़ों के पुलिस ने बाहर निकाला और थाने ले गई।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280

















