सक्ती - सांसद कमलेश जांगड़े ने 09 नए सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति की , देखे सभी के नाम..
सक्ती , 31-08-2025 1:59:53 PM
सक्ती 31 अगस्त 2025 - जांजगीर चाम्पा सांसद कमलेश जांगड़े ने 30 अगस्त 2025 को जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर को एक पत्र प्रेषित किया है, जिसमें सांसद श्रीमती जांगड़े ने जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति दिशा में बतौर अध्यक्ष के नाते अपने 9 नए सदस्यों को नामांकित करने की जानकारी दी है।
सांसद निवास से जारी पत्र के अनुसार रमेश कश्यप सरपंच रोगदा जांजगीर, विद्यानंद बंजारे सरपंच सेंदरी जांजगीर, दिलीप कुमार मरावी सरपंच पकरिया झूलन अकलतरा, मालती राठौर सरपंच धनेली जांजगीर, तेरस महिलांगे सरपंच बोरसी पामगढ़, राजेश पालीवाल नैला, अहिल कुमार डहरिया अमरताल, लखन कंवर बैजलपुर बलौदा, श्रीमती संतोषी सिंह जांजगीर को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















