छत्तीसगढ़ - मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी , पुलिस जांच में जुटी
राजनांदगांव 30 अगस्त 2025 - डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट से जुड़े एक कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे स्टेशन परिसर से कुछ दूरी पर GRP ने ट्रैक से कर्मचारी का शव बरामद किया, जिसमें सिर और धड़ अलग-अलग मिले। पुलिस ने शव को शिनाख्त के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान चंदू के रूप में हुई है, जो मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट का कर्मचारी था।
बताया जा रहा है कि चंदू लंबे समय से ट्रस्ट के लिए काम कर रहा था। पहले वह मंदिर परिसर में लड्डू वितरण करता था, लेकिन बाद में उसे क्षीरपानी स्थित लड्डू काउंटर पर पदस्थ किया गया था। ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, हाल ही में उस पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। जांच के बाद ट्रस्ट ने उससे करीब 2 लाख रुपए से ज्यादा की राशि वसूलने की प्रक्रिया शुरू की थी।
स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि ट्रस्ट की ओर से किए गए आर्थिक दबाव और लगातार मिल रही चेतावनियों ने कर्मचारी को मानसिक रूप से तोड़ दिया। इसी दबाव में उसने खुदकुशी जैसा कदम उठाया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















