सक्ती - कसेरपारा निवासी राजकुमार गिरफ्तार , फुलवारी चौक पर खड़ा होकर कर रहा था यह काम
सक्ती 30अगस्त 2025 - सक्ती कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 06 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ कसेरपारा निवासी राजकुमार प्रजापति पिता श्याम लाल प्रजापति उम्र 28 वर्ष के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
दरअसल सक्ती थाना प्रभारी लखन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंचनपुर फूलवारी चैक के पास एक व्यक्ति अधिक मात्रा मे महुआ शराब बिक्री करने के लिए रखा है। इस सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी राजकुमार प्रजापति पिता श्याम लाल प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी कसेरपारा सक्ती हाल मुकाम सिपाहीमुड़ा थाना सक्ती को पकड़ा गया।
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक के दो जरीकेन में भरा हुआ 06 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपी राजकुमार प्रजापति का कृत्य धारा 34(2) एक्ट का घटित करना पाये जाने से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रुपये को जप्त कर आरोपी राजकुमार प्रजापति को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















