सक्ती - वार्ड क्रमांक 04 का निवासी अरमान खान गिरफ्तार , अपने साथी के साथ मिलकर किया था यह कांड
सक्ती 28 अगस्त 2025 - सक्ती कोतवाली पुलिस ने लिफ्ट लेने के बहाने बाईक की लूट करने वाले आरोपी अरमान खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी अरमान खान के खिलाफ सक्ती थाने में BNS की धारा 309(6), 111, 296, 111, 296, 3(5) के तहत अपराध कायम कर अरमान खान को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त को गढ़गोढ़़ी निवासी अमित कुमार सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी बाईक क्रमांक CG 11 AN 6028 से ग्राम मसानिया कला गया था वापसी के दौरान मसानिया हाईवे के पास अरमान खान और उसके एक दोस्त ने लिफ्ट मांगा। मसानिया कला और पालगाड़ा के बीच सुनसान जगह पर अरमान खान ने बाईक रुकवा कर उसे नीचे गिरा दिया और बाईक को लूट कर फरार हो गए।
अमित सिदार की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विेवेचना में लिया गया और आरोपी अरमान खान एवं उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी अरमान खान के निशानदेही पर शराब भट्टी के पास से लूट की बाईक को बरामद कर आरोपी अरमान खान पिता सलीम खान उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 बाजार पारा सक्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। और अरमान खान के फरार साथी की पता तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लखन लाल पटेल के नेतृत्व में ASI सुरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक संजीव शर्मा, विनोद कंवर, आरक्षक यादराम चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















