छत्तीसगढ़ - नर्स ने युवक को प्यार के जाल में फंसाया , फिर ब्लैकमेल कर वसूले कई लाख , अब हुई गिरफ्तार
दुर्ग 27 अगस्त 2025 - भिलाई के सेक्टर-9 में रहने वाले एक व्यक्ति से मैसेज वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख 93 हजार की ठगी करने वाली एक नर्स को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस महिला ने सेक्टर-9 में रहने वाले उस शख्स से पहले दोस्ती की और व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल और मैसेज किए।
इसी बीच उसने उसकी पत्नी को चैटिंग और रिकॉर्डिंग भेजने की बात कही और खुद सुसाइड करने की धमकी देकर उससे मोटी रकम ऐंठ ली। रोज-रोज की धमकी और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर प्रार्थी भिलाई नगर थाने पहुंचा और आरोपी महिला दुर्गावती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने उसे स्मृतिनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
CSP सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि यह महिला नर्स का काम करती है और सप्ताह भर में ही उसने प्रार्थी से लाखों रुपए वसूल लिए थे।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280



















