गिरफ्तारी के डर से बंगले की दीवार फांद कर भाग रहा था विधायक , ED ने दौड़ा कर दबोचा
मुर्शिदाबाद 25 अगस्त 2025 - पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के दौरान विधायक साहा ने ED की टीम से बचने के लिए दीवार कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी उन्हें पकड़ने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 07 बजे ED की टीम ने मुर्शिदाबाद जिले की बुर्वान विधानसभा सीट से विधायक जीवन कृष्ण साहा के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी जांच के तहत की गई।
गौरतलब है कि जीवन कृष्ण साहा को इस मामले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। बाद में वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जमानत पर बाहर आए थे। जांच एजेंसियों को शक है कि भर्ती प्रक्रिया में धांधली के दौरान साहा के करीबी रिश्तेदारों और सहयोगियों की अहम भूमिका थी। आरोप है कि पैसे लेकर अवैध नियुक्तियां की गईं, और इस नेटवर्क से विधायक साहा का नाम भी जुड़ा है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280



















