छत्तीसगढ़ - अश्लील वीडियो से युवक हो रहा था ब्लैकमेल , परेशान होकर उठाया यह खौफनाक कदम
दुर्ग 22 अगस्त 2025 - दुर्ग पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने वाले ब्लैकमेलर को पकड़ा है। आरोपी युवक मृतक का अश्लील वीडियो बनाकर लंबे समय से पैसे लूट रहा था। आरोपी की हरकत से परेशाान होकर पीड़ित ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली थी। घटना बैशाली नगर थाना क्षेत्र की है।
शांति नगर निवासी अमर सिंह ने अपने भाई हरविन्दर सिंह की गुम इंसान की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को हरविन्दर का शव 13 जून 2025 को वैशाली नगर क्षेत्र के रेलवे पटरी के पास मिला।हरविन्दर ने भगत की कोठी ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी। पुलिस ने मृतक के भाई अमर सिंह से घटना के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि हरविन्दर के मोबाइल पर पंजाब के एक युवक का फोन आया था। आरोपी ने मृतक का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रूपये की मांग की थी। मृतक ने आरोपी को कुछ रूपये भी दिये थे, इसके बाद भी आरोपी लगातार और रूपयों की मांग कर रहा था।
दुर्ग SSP विजय अग्रवाल ने घटना को गंभीरता से लिया और जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी परमजीत सिंह पिता बलवीर सिह उम्र 25 वर्ष निवासी काठगढ़ थाना बैरोके जिला फाजिल्का पंजाब से गिरफ्तार किया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280



















