छत्तीसगढ़ - जुआ खेलते कांग्रेस नेता व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सहित 04 जुआरी गिरफ्तार , 17 हजार जप्त
राजनांदगांव 22 अगस्त 2025 - पुलिस ने गुरुवार रात होटल मयूर में जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य और व्यापारी शामिल हैं। दरअसल, पुलिस की सूचना मिली थी कि मयूर होटल के स्वीट रूम में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर सीएसपी वैशाली जैन ने कोतवाली और बसंतपुर थाने की संयुक्त टीम के साथ छापा मारा।
पुलिस ने मौके से अंगेश्वर देशमुख (47), अलख साहू (64), जगदीश प्रसाद (66) और अक्षय रायचा (43) को गिरफ्तार किया है। जुआरियो के पास से 52 पत्ती ताश, 17 670 रुपए नकद और तीन मोबाइल जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया है।
बता दें कि अंगेश्वर देशमुख जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। सोमनी क्षेत्र के कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं। कई विवादास्पद मामले में भी इनका नाम आ चुका है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















