छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - थाने के बैरक में ASI ने फांसी लगाकर की खुदकुशी , महकमे में मचा हड़कंप
बालोद 17 अगस्त 2025 - इस वक्त बालोद जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा एक ASI ने थाने में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना के बाद से थाने में सनसनी फैल गई है। मृतक ASI का नाम हीरामन मंडावी है, जो दल्लीराजहरा थाने में पदस्थ थे। मृतक ASI वह लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। जिसके चलते शानिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि सुबह जब जवान रोज की तरह ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे, तभी अचानक एक जवान की नजर बैरक के अंदर ASI की फंदे पर लटकती लाश पर पड़ी। पुलिसकर्मियों ने आननफानन में ASI को फंदे से उतार कर हॉस्पिटल पंहुचाया जँहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साथी पुलिसकर्मियों का कहना है कि हीरामन मंडावी शांत स्वभाव के थे और कभी नहीं लगा कि वे इतने गहरे तनाव में हैं। थाने के बैरक में हुई इस आत्महत्या ने पूरे पुलिस महकमे में सनसनी और शोक की लहर फैला दी है।


















