महिला ने दो बच्चो के साथ नदी में कूदकर की खुदकुशी , सुसाईड नोट में लिखा अब सास और ससुर मौज करे..
बाराबंकी 15 अगस्त 2025 - बाराबंकी में एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों संग गोमती नदी में छलांग लगा दी। महिला पुल पर पहुंची। पहले अपने जेवर और मोबाइल एक कपड़े में बांधकर किनारे रख दिए। पहले बड़े बेटे को नदी में फेंका। इसके बाद 4 साल के छोटे बेटे को गोद में लेकर नदी में कूद गई। करीब 18 घंटे बाद गुरुवार सुबह SDRF ने तीनों के शव नदी से बरामद किए। 4 साल के छोटे बेटे का शव पुल से 10 किमी दूर जबकि, 100 मीटर की दूरी पर मां और दूसरे बेटे का शव बरामद हुआ।
घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे कोठी थाना क्षेत्र के औसानेश्वर पुल की है। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें महिला ने अपने सास-ससुर और देवर (पति) पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। महिला के पति की एक साल पहले ही मौत हो गई थी, जिसके बाद उसने अपने देवर से शादी की थी।
सुसाइड नोट में लिखा है कि अब सास-ससुर मौज करें... मेरे घर में सास और ससुर दहेज के लिए रोज लडाई झगडा करते हैं कहते हैं तुम अपने बच्चों को लेकर हमारे घर से भाग जाओ। हमारे पति नहीं है। उनकी मृत्यु हो गई है। हमने अपने देवर से शादी कर ली थी। तीनों ने मिलकर मेरे पति की मौत का पैसा हड़प लिया है और हमें घर से भगा दिया है। इसी कारण मैंने अपने बच्चों को साथ में लेकर गोमती नदी छलांग लगाई है। मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था। अब हमारे ससुर बाबूलाल और उनकी पत्नी कुंती देवी मौज मस्ती करें। हमारे और हमारे बच्चों के रहने पर उन सब को घर पर दिक्कत होती थी। यह सब कुछ अपने हाथों से लिखकर और फेसबुक पर डालकर मैं सुसाइड कर रही हूं।
जानकारी के मुताबिक मिथिलेश कुमारी यादव (27) ने 7 साल पहले कोठी थाना क्षेत्र के भीखनापुर स्थित पूरे सघई भगतपुरवा गांव निवासी बाबूलाल के बड़े बेटे हुकुम से शादी की थी। जिससे उसको दो बेटे अभय यादव (06) और अंश यादव (04) हुए। एक साल पहले बीमारी के चलते हुकुम की मौत हो गई।
03 महीने पहले मिथिलेश ने अपने देवर भोला से शादी कर ली थी। आरोप है कि पिछले 15 दिन से ससुर बाबूलाल, सास कुंती देवी और पति भोला मिलकर मिथिलेश को परेशान कर रहे थे।


















