गैर मर्द के साथ अपनी माँ को आपत्तिजनक हालत में देखना 10 साल के मासूम को पड़ा भारी , हुई हत्या
वाराणसी 14 अगस्त 2025 - वाराणसी में अवैध संबंधों को छिपाने के लिए एक महिला के प्रेमी ने दस साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। 10 दिन पहले बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रामनगर थाने की पुलिस ने मामले का खुलासा किया। मंगलवार की रात पुलिस ने महिला के प्रेमी आरोपी फैजान को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी फैजान ने स्वीकार किया है कि बच्चे ने उसे, उसकी मां के साथ शारीरिक संबंध बनाते देख लिया था। बच्चा ये बात किसी को बता न दे, इसी डर से उसने गला दबाकर बच्चे की हत्या की है। हालांकि हत्या की इस योजना में बच्चे की मां की कोई भूमिका साफ नहीं है।
रामनगर थानाक्षेत्र एक महिला के पति की मौत दो वर्षों पहले हो गई थी। महिला एक जगह घर में साफ-सफाई का काम करती थी। इसी जगह फैजान नाम का व्यक्ति भी काम करता था। महिला ने कुछ दिनों पूर्व अपने दस साल के बेटे सूरज के गायब होने की जानकारी पुलिस को दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने महिला के ससुराल पक्ष समेत सभी जानने वालों की सर्विलांस शुरू की।
जानकारी मिली कि महिला की साथ में काम करने वाले फैजान से काफी नजदीकी है। इसी को आधार बना कर पुलिस ने फैजान की निगरानी शुरू की। फिर बच्चे की डेड बॉडी रामनगर के बावन बीघा इलाके में मिली। पुलिस ने शक के आधार पर फैजान को जांच के लिए हिरासत में लिया, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ।
फैजान ने थोड़ी सख्ती दिखाते ही सारा राज खोल दिए। फैजान ने बताया कि उसका बच्चे की मां के साथ रिश्ता था। बच्चे ने उसे मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। बच्चे ने इस बात को कई जगह बोलना शुरू कर दिया था। इसी वजह से अपने एक दोस्त के साथ सोमवार की शाम सूरज को बावन बीघा मैदान ले गया और गला दबाकर हत्या कर दी।


















