छत्तीसगढ़ - पुलिस विभाग में SSP ने किया बड़ा फेरबदल , 35 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर
दुर्ग 12 अगस्त 2025 - दुर्ग जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। SSP विजय अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर 35 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। इस सूची में उप निरीक्षक (SI), सहायक उप निरीक्षक (ASI), प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के कर्मचारी शामिल हैं। आदेश के मुताबिक, सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से अपनी नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए जारी इस तबादला सूची को जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारियां सौंपकर न केवल पुलिस व्यवस्था में ताजगी लाई जाएगी, बल्कि आपराधिक घटनाओं पर और भी तेजी से नियंत्रण पाया जा सकेगा।
इस फेरबदल में कई थानों और चौकियों में तैनात उप निरीक्षकों का स्थानांतरण अन्य संवेदनशील इलाकों में किया गया है, ताकि उनकी कार्यशैली और अनुभव का लाभ नए क्षेत्रों में मिल सके। वहीं, कुछ प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को भी ऐसे इलाकों में भेजा गया है जहां हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं अधिक दर्ज हुई हैं।



















