छत्तीसगढ़ - ईको वैन की टक्कर से बाईक सवार पति और पत्नी की मौत , रक्षाबंधन की खुशियां बदली मातम में
गरियाबंद 09 अगस्त 2025 - इस वक्त गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा एक सड़क हादसे में बाईक सवार पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई वही दो साल की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार शाम 05 बजे पांडुका जतमई मार्ग की है। फिलहाल पुलिस शव पंचनामा कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के ग्राम बरना निवासी मनोज पटेल की पत्नी मनीषा रक्षाबंधन पर अपने मायके रायपुर आई थी जिसे लेकर मनोज पटेल अपनी बहन के घर राखी बंधवाने उसके ससुराल खट्टी गांव जा रहा था इसी दौरान पांडुका जतमई मार्ग पर ईको वैन ने उनकी बाईक को जबरजस्त टक्कर मार दी।
इस हादसे में पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई वही दो साल की मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ईको वैन के चालक सहित वैन में बैठे सभी लोग वाहन को छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस वैन को कब्जे में लेकर विवेचना में जुट गई है।



















