छत्तीसगढ़ - रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली , कुँए में गिरने से तीसरी की छात्रा की मौत
मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 09-08-2025 5:14:17 PM
मोहला 09 अगस्त 2025 - इस वक्त मोहला जिले से एक और बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा रक्षाबंधन की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। अपने भाई को राखी बांधने के लिए कन्या आश्रम से घर जाने के लिए निकली तीसरी कक्षा के छात्रा की कुँए में गिरने से मौत हो गई। बच्ची का नाम पूनेम बताया जा रहा है और वह इंद्रावती नदी पार एक गांव की रहने वाली थी।
जानकारी के मुताबिक पुनेम रक्षाबंधन पर्व पर अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए शुक्रवार शाम कन्या आश्रम से निकली थी लेकिन रास्ते पर प्यास लगने से वह कुँए से पानी निकालने लगी इसी दौरान पुनेम का पैर फिसल गया और वह कुँए में गिर गई। जब तक उसे बाहर निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी।
त्यौहार के दिन हुए इस हादसे के बाद घर मे सन्नाटा पसर गया है वही पुलिस शव पंचनामा कर मामले की जांच में जुट गई है।


















