छत्तीसगढ़ - सरकारी क्वार्टर में आरक्षक ने फाँसी लगाकर की खुदकुशी , पुलिस जांच में जुटी
मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 09-08-2025 4:48:10 PM
मोहला 09 अगस्त 2025 - इस वक्त मोहला मानपुर जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा जिला पुलिस बल में पदस्थ एक आरक्षक ने फाँसी लगा कर खुदकुशी कर ली है। मृतक आरक्षक का नाम नरेश सलामे बताया जा रहा है। आरक्षक नरेश सलामे अम्बागढ़ थाने में तैनात था। इस घटना की पुष्टि अम्बागढ़ के SDOP ताजेश्वर दिवान ने की है। आरक्षक ने यह आत्मघाती कदम क्यो उठाया इसकी जानकारी नही मिल पाई है। फिलहाल पुलिस शव पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की विवेचना में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक आरक्षक ने अपने सरकारी क्वार्टर के बरामदे में फाँसी लगाई है। मृतक आरक्षक सरकारी क्वार्टर में पत्नी और तीन बच्चो के साथ रहता था। पुलिस को लाश के पास से कोई सुसाईड नोट बरामद नही हुआ है। मामले में जांच जारी है।


















