छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे ट्रक की मरम्मत कर रहे ड्राइवर और हेल्फर को मारी टक्कर , दोनो की मौत
कोरबा 04 अगस्त 2025 - कोरबा जिले में कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए सड़क पर खराब ट्रक को बना रहे ड्राइवर और हेल्पर को चपेट में लेकर कुचल दिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद बेकाबू कार सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गयी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल ट्रक के चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गयी।
हादसा बांगो थानांतर्गत मदनपुर घाट की है। बताया जा रहा है कि मदनपुर घाट पर एक ट्रक खराब हो गई थी। ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर दोनों सड़क किनारे खड़े ट्रक में सुधार कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से ठोकर मारते हुए दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह दुर्घटना के बाद अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे तरफ पलट गयी। बताया जा रहा है कि ट्रक में सामान लोड था, जो कि उत्तर प्रदेश से रायपुर के लिए रवाना हुआ था। इस हादसे में मृत ट्रक का चालक मोहम्मद उस्मान, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला था, जबकि हेल्पर कृष्ण मुरारी पांडे झारखंड के गढ़वा का निवासी था। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाने के साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार को पुलिस ने जब्त कर चालक के खिलाफअपराध दर्ज कर लिया है।


















