छत्तीसगढ़ - महिला के साथ मिलकर गार्ड को ब्लैकमेल कर रहा था आरक्षक , हुआ सस्पेंड
दुर्ग 04 अगस्त 2025 - थाना भिलाई-3 अंतर्गत गार्ड को ब्लैकमेल करने के मामले में SSP विजय अग्रवाल ने थाने में पदस्थ आरक्षक विजय पासवान को सस्पेंड कर दिया है. पासवान ने ब्लैकमेल करने वाली आरोपी रजनी यादव को पैसे देने के लिए प्रार्थी गार्ड पर दबाव डाला था. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए SSP ने आरक्षक के निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
दरअसल ग्राम निपानी, जिला बालोद निवासी पारख बंजारे ने भिलाई-3 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की वह भिलाई 3 स्थित SPS कंपनी में गार्ड का काम करता था. उसके क्वार्टर के पीछे रहने वाली रजनी नाम की तलाकशुदा महिला ने खाने में कुछ मिलाकर उसेबेहोश कर दिया और उसका अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया. जिसे दिखाकर वायरल करने की धमकी देकर गार्ड से 5 लाख रुपए की डिमांड करने लगी।
इस बीच भिलाई-3 थाने में पदस्थ आरक्षक विजय पासवान भी रजनी को 2 लाख रुपए और देने पीड़ित पारख बंजारे पर दबाव बनाने लगा. शिकायत पर SSP ने एक्शन लिया और आरक्षक विजय पासवान को आरक्षक को सस्पेंड कर दिया।



















