छत्तीसगढ़ - किराए पर छोटा हाथी लेकर निकलते थे बाईक चोरी करने , दो गिरफ्तार और सोनू कबाड़ी फरार
कोरबा 03 अगस्त 2025 - कोरबा जिले में बाईक चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कबाड़ व्यवसायी फरार है। मामला तब सामने आया जब मुड़ापार स्थित राजा मोटर गैरेज से दो बाईक चोरी हो गई। दुकान संचालक ने इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की। जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर गोपाल दास महंत निवासी ढोडीपारा और लक्ष्मण महंत निवासी राताखार को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बाईक चोरी करने के लिए 'छोटा हाथी' नामक पिकअप वाहन किराए पर लेते थे। वे पहले की रेकी करते थे और फिर दिनदहाड़े बाईक को वाहन में लोड कर ले जाते थे। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक दर्जन से अधिक बाईक चोरी कर राताखार स्थित कबाड़ दुकान के मालिक सोनू कबाड़ी को बेची हैं। सोनू कबाड़ी इन बाईक की कटिंग कर उन्हें कहीं और खपा रहा था।
मानिकपुर चौकी के ASI अमर जायसवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। सोनू कबाड़ी फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस अब उस छोटा हाथी वाहन चालक की भी तलाश कर रही है जिसने अपना वाहन चोरों को किराए पर दिया था।


















